Header Ads

 


  • Breaking News

    सीतामढ़ी : सुरसंड प्रखंड के युवक का दुबई में सड़क दुर्घटना में मौत गांव में मचा कोहराम

    रोते बिलखते मृतक के परिवार 
    बिहार /सीतामढ़ी/सुरसंड /समाचार कैमरामैन पवन साह के साथ रिपोर्टर संजू गुप्ता 
    Editor दीपक कुमार 

    सीतामढ़ी : सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के मलाही गांव वार्ड नंबर आठ में सेवा निवृत्त रक्षा वाहिनी के जवान राम परीक्षण महतो के 36 वर्षीय पुत्र आनंद महतो की दुबई में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत घटना की सूचना आनंद घर पर मिलते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। 

    मृतक आनंद महतो 

    ये घटना 22 अक्तूबर 2018 रात्रि करीब 12:00  की है आनंद महतो दुबई स्थित अपने कम्पन्नी से अपने निवास स्थान जाते वक्त सड़क दुर्घटना हुयी |और घटना स्थल  पर ही  मौत हो  गई |
    जब आनंद महतो की मौत की सूचना उनके गाँव में मिलते ही कोहराम मच गया।

    आनंद 2008 से दुबई में था 

    बताया जाता है कि आनंद 1999 से मुंबई  स्थित कल्याण स्टेशन के निकट कुरबली में मोटर में
    फाइन बेल्ट  कारीगर पद पर कार्य कर रहा था। वो कंपनी 2005 में बंद हो गया । इसके बाद वो कम्पनी के औनर के दुसरी कंपनी दुबई में था जहां 2008 में आनंद महतो को दुबई ले गया  मृतक आनंद के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
    ये भी पढ़े :-बिहार नालंदा:पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने कर दी हत्या

    आनंद छठ के अवसर पर घर आने वाला था 

    आनंद की आगमन छठ को लेकर 1 नवंबर को टिकट भी बना हुआ था । जो आने को लेकर सभी इंतजार कर रहे थे इस इंतजार के घर में ही ऐसा संदेश मिला कि सभी का होश उड़ गए। मृतक दो भाई मे आनंद बड़े भाई थे लक्ष्मण महतो छोटे भाई है जो अलग-अलग रहते थे।

    मृतक के परिजनों ने डिएम से गुहार लगाईं 

    मृतक के परिजनों ने इस संबंध में शव व मुआवजा के लिए जिला पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह से मिलकर मृतक आनंद महतो के शव को वापसी एवं मुआवजे को लेकर समाज सेवी  चौकीदार उदय राय,के नेत्रृत्व मे सोहन यादव,सत्येन्द्र महतो भरोषी महतो ने डी एम से मिलकर उनसे बोले की शव एव मुआवजे की माँग की गुहार लगाइ  |
    ये भी पढ़े :-अमृतसर रेल हादसे की जांच में तेजी एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी

    मृतक आनंद अपने पीछे चार बच्चे को छोड़ गए


    मृतक आनंद अपने पीछे चार बच्चे को छोड़ गए जिसमें 17 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी 15 वर्षीय पुत्र शत्रुधन कुमार आवासीय पुत्री दिवाली कुमारी वहीं वर्षीय पुत्र अकाश कुमार है। मिल तक के पत्नी शिव कुमारी देवी व माता व गिरी देवी का रो-रो कर बुरा बना हुआ है और बार-बार बेहोश हो रहे हैं जो भी इसे देख रहे हैं उसके भी आंखों में आंसू झलक रहे हैं ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad