अमृतसर रेल हादसे की जांच में तेजी एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी
पंजाब/अमृतसर/समाचार
अमृतसर : यहां जोड़ा फाटक के समीप दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुए रेल हादसे की जांच में तेजी आ रही है। स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसटीएफ) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में विभिन्न साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और प्रभावित लोगों व प्रत्यक्षदर्शियाें के बयान लिए जा रहे हैं। इस संबंध में एसटीएफ प्रमुख को सील बंद लिफाफे में हादसे के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय की टीम और जीआरपी पुलिस ने बुधवार को प्रारंभिक जांच में जुटाई गई जानकारियां सील बंद लिफाफों में एसटीएफ चीफ एडीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को भेजी। इनमें जीआरपी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई एफआइआर की कापी, कुछ पीडि़तों, प्रत्यक्षदर्शियों और डीएमयू के पायलट के बयान सहित कुछ अन्य दस्तावेज भी शामिल हैैं।
बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर को एसआईटी के सदस्य डीएमयू का निरीक्षण कर सकते हैैं। जबकि इससे पूर्व घटनास्थल के आसपास स्थित घरों की छतों से हादसा देखने वाले लोगों के बयान भी दर्ज करेंगे। सूत्रों के अनुसार मारे गए लोगों के परिवारिक सदस्यों और घायलों के बयान दिवाली के बाद दर्ज किए जाने की संभावना है।
रेलवे चाहता है कि हादसे के बाद केस प्रॉपर्टी बनी डीएमयू को पहले की तरह इस्तेमाल किया जा सके। इसलिए वह अटारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी डीएमयू को सुपुर्दगी पर लेने की तैयारी कर रहा है। अपराध मामलों के माहिर वकील रवि महाजन ने कहा कि रेलवे किसी भी समय अदालत में याचिका दायर कर सकता है।
एडीजीपी व एसटीएफ चीफ इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने कहा कि हादसे के हर पहलू की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद