Header Ads

 


  • Breaking News

    सीतामढ़ी:गौशाला परिसर में अज्ञात शव के रहस्य को सुलझाने में जुटी पुलिस टीम


    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    कैमरामैन पवन साह के साथ संजू गुप्ता 


    सीतामढ़ी : पुलिस टीम गौशाला में दंगो के दौरान मिला अज्ञात शव के उसके रहस्य को सुलझाने के लिए बुधवार को पूरे दिन पुलिस की टीम जुटी रही। इस रहस्य को सुलझाने मुजफ्फरपुर से आई एफएसएल की चार सदस्यीय टीम ने गौशाला परिसर से रक्त के नमूने इक्कठे किए, 

    ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी :दंगे में कौन जीता राम जीता या रहीम जीता

    वहीं पास से कुछ अन्य सामग्री भी जब्त की। इस दौरान गौशाला के बाहरी परिसर स्थित नीम के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर खून से लिखे शब्द घघबल बत देख पुलिस टीम दंग रह गई। टीम ने यहां से रक्त का नमूना लिया। और इसकी फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी कराई। टीम ने नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह  से कई मुद्दों पर बातचीत की। उधर, डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी मुरलियाचक और गौशाला के इलाकों समेत आसपास  में तहकीकात की। खोजी कुत्ता चारों ओर घुम कर वापिस गौशाला पहुंच कर रुक गया। एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की जांच की बाबत पुलिस ने तत्काल कुछ भी बताने से परहेज रखा है। माना जा रहा है कि शहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कराने को लेकर पुलिस द्वारा एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड का सहारा लिया जा रहा 
    है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad