Header Ads

  • Breaking News

    सीतामढ़ी । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन






    बिहार/सीतामढ़ी समाचार 

    सीतामढ़ी : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्यान्वयन व गरीबों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत शुक्रवार को सीएस कार्यालय में सीएस डॉ. एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले के सभी निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल व सीटी स्केन संचालकों की बैठक हुई। जिसमें सीएस ने संचालकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम, अस्पताल व सीटी स्केन सेंटर का निबंधन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएस ने आयुष्मान भारत योजना के लिए निबंधन व इस योजना के तहत गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर डॉ. युगल किशोर प्रसाद, डॉ. जय शंकर प्रसाद, डॉ. दिनेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. समीर कुमार सिन्हा, डॉ. रघुनाथ कुमार, डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार ¨सह, डॉ. अजय कुमार ¨सह, डॉ. शैलेंद्र कुमार ¨सह, डॉ. शिव शंकर महतो, डॉ. अब्दुल बासित, डॉ. अभय कुमार दास व डॉ. गौरी शंकर प्रसाद सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad