Header Ads

 


  • Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज: दिल्ली के अलीपुर सरकारी स्कूल के टॉयलेट के टैंक में मिला नरकंकाल


    नई दिल्ली/समाचार 

    नई दिल्ली : के एक सरकारी स्कूल में नरकंकाल मिलने की सननीखेज घटना सामने आई है। इससे स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों ओर छात्र-छात्राओं में हड़कंप मचा है। पूरा मामला दिल्ली अलीपुर थाना के मुखमेलपुर इलाके का है। यहां पर स्थित नगर निगम के प्राइमरी स्कूल के टॉयलेट के टैंक में नर कंकाल मिला है, जिससे लोग सकते में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुतािबक, टैंक में इंसान की खोपड़ी, हड्डियां और कपड़े पड़े हुए थे। 
    वहीं, बताया जा रहा है कि स्कूल के पुराने टॉयलेट के बगल में नए टॉयलेट की लाइन बनाते दौरान यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को ये नरकंकाल टैंक में दिखा। स्कूल में नरकंकाल देखते ही कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्कूल के शिक्षकों को दी।
    फिलहाल ये तो पता नही चला की ये कंकाल किसका है और कितना पुराना है। लेकिन स्कूल के टैंक में कंकाल का मिलना कई सवाल खड़े करता हैं। वहीं, इस मामले  की जानकारी पुलिस को दे दी गई 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad