Header Ads

 


  • Breaking News

    गुजरात :टाटा के सानंद प्लांट ने छुआ 5 लाख का आंकड़ा ये प्लांट टाटा नैनो के लिए बनी थी


    नई दिल्ली /समाचार 

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टाटा मोटर्स ने अपनी एक और उपलब्धि को लोगों के साथ साझा किया है। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि गुजरात के सानंद प्लांट से कंपनी ने 5 लाख पैसेंजर वाहन की मैन्युफेक्चरिंग पूरी कर ली है। बता दें कि इसी साल अगस्त महीने से गुजरात के सानंद प्लांट में 100 फीसद क्षमता वाला उत्पादन शुरू किया गया है। टाटा ने पहले ही कहा था कि अगर इसी रफ्तार से उत्पादन रहा तो कंपनी अक्टूबर तक 5 लाख पैसेंजर वाहनों को बाजार में उतार देगी।

    2010 में शुरू हुई थी मैन्युफैक्चरिंग
    टाटा मोटर्स ने गुजरात के सानंद प्लान्ट में 5 लाख कारों का उत्पादन पूरा कर लिया है। ऐसे में यह जानना जरुरी है कि यह प्लान्ट साल 2010 के जून महीने में शुरू हुआ था। मौजूदा समय में इस प्लान्ट में Tata Tiago और Tata Tigor के साथ Tata Nano की भी मैन्यूफेक्चरिंग की जा रही है।

    नई Tata Tigor बनी मील का पत्थर
    टाटा ने सानंद प्लांट से ही नई Tata Tigor को लॉन्च किया था। खास बात यहां यह है कि इस प्लान्ट का 5लाख का आंकड़ा छूने वाली कार भी Tigor ही है।
    Tata Nano के लिए बनाया गया था प्लान्ट
    टाटा ने गुजरात के सानंद प्लान्ट को Nano के उत्पादन के लि बनाया था, लेकिन बाद में यहां दूसरी कारें भी बनने लगीं। बता दें कि यह प्लान्ट 1100 एकड़ में बनाया गया है। मौजूदा समय में इस प्लान्ट में टाटा के 21 वेरिएंट बनाए जाते हैं।
    प्लान्ट में बनते हैं ये इंजन
    टाटा के सानंद प्लान्ट में 1.2-लीटर के रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.05-लीटर के रेवेटॉर्क डीजल इंजन, 624सीसी के MPFI पेट्रोल इंजन के साथ 1.2-लीटर एनजीटीसी पेट्रोल इंजन भी बनते हैं। इसके अलावा इस प्लान्ट में टाटा टिगोर के इलैक्ट्रिक वाहन भी बन रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad