वैशाली एक्सप्रेस : ट्रेन में सीट को लेकर चले लात-घूसे
नई दिल्ली/समाचार
दिल्ली :से बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। बात गाली गलौज और लात घूसे तक पहुँच गया । इस धटना से ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर जीआरपी ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मंगलवार की रात दिल्ली रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन की जनरल बोगी में भीड़ अधिक थी। ऐसे में यात्री सीट के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। ट्रेन चली तो जनरल बोगी में एटा निवासी आकाश अपने दोस्तों के साथ चढ़ गया। इसके साथ ही प्रिंस कालोनी थाना बन्नादेवी निवासी अमित कुमार भी चढ़ गया। ट्रेन के गाजियाबाद पहुंचने पर कुछ यात्री उतरे तो सीट पर कब्जे को लेकर आकाश व अमित के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते दोनों के बीच लात घूसे चलने लगे। जिससे ट्रेन में हंगामा हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। लेकिन अमित ने अलीगढ़ के अपने साथियों को फोन कर मारपीट की सूचना दे दी। सूचना पर अमित के दर्जनभर साथी स्टेशन पहुंच गए। उन्होंने ट्रेन के आते की कोच में सवार होकर आकाश व उसके साथियों को पीटना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी थाने से एसएसआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे ओर मारपीट कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आये। मारपीट करने वाले युवकों को थाने में बंद कर दिया। ऐसे में कानूनी कार्यवाही के डर से दोनों पक्षों के युवकों ने लिखित में समझौता कर लिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सीट को लेकर युवकों के बीच मारपीट हुई थी। लेकिन अलीगढ़ पहुंचने के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद