Monday, May 12.

Header Ads






 

  • Breaking News

    सीतामढ़ी :संविधान बचाओ-धर्मनिरपेक्षता बचाओ दिवस मनाया गया ,


    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/सीतामढ़ी

    कैमरामैन/पवन साह/रिपोर्टर/रौशन कुमार साह

    बिहार:सीतामढ़ी:दिनांक 6 दिसंबर वाम-लोकतांत्रिक दलों के द्वारा बाबरी मस्जिद की शहादत और बाबा साहब की स्मृति दिवस पर संविधान बचाओ, धर्म निरपेक्षता बचाओ और देश बचाओ सद्भावना मार्च निकाला। यह मार्च सीतामढ़ी में मेहसौल चौक से कारगिल चौक और वहां से रेलवे स्टेसन तक मार्च निकाला गया इसका नेतृत्व नेयाज अहमद सिद्दीकी कर रहे थे।

     सभा को संबोधित करते हुए नेयाज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर की बनाए संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने पर भाजपा तुली हुई है छह दिसम्बर 1992 को भाजपा, आरएसएस और बजरंगदल के द्वारा बाबरी मस्जिद को तोड़कर देश की गंगा जमुनी तहजीब को कलंकित किया गया है।  

    अहमद सिद्दीकी ने ये भी कहा कि देश में बेलगाम होती भीड़ को यह विश्वास है कि उनकी संरक्षण में सरकार हमेशा मौजूद है  कल तक जो मुस्लिम-दलितों को मारते थे, आज पुलिस इंस्पेक्टर तक की हत्या करने लगे हैं। इस सभा मार्च में सैकड़ो युवा कायकर्ता  सहित अन्य लोग  मौजूद थे।


    Posted By:दीपक कुमार व्याहुत 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad