"

Header Ads

  • Breaking News

    PATNA:बिहटा में मोबाईल दुकानदार की हत्या के विरोध में लोगो ने किया रास्ता जाम


    We News24 Hindi »बिहटा बिहार
    ब्यूरो संवाददाता वशिष्ट कुमार   

    बिहटा :चौराहे के निकट मंगलवार की रात करीब साढ़े 8 बजे अपराधियों ने विमल एंटरप्राइजेज मोबाईल के दुकान में घुसकर दुकानदार विमलेश की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर आरा की ओर भाग निकले.

    ये भी पढ़े :PATNA:पुलिस अस्त अपराधी मस्त बिहटा मोबाईल दुकानदार को गोली मार कर हत्या

    घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को बिहटा चौ रस्ता पर रखकर कई मार्गों का यातायात जाम कर दिया.लोगों ने सड़क पर आगजनी कर  पटना-आरा एनएच 30,खगौल और अरवल पालीगंज मार्ग पर यातायात ठप कर दिया है.साथ ही अपराधियो के अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.मृतक विमलेश भोजपुर जिले के गड़हनी थाना के शिवपुर निवासी स्व रामानुज सिंह का माँझील पुत्र था.विमलेश बचपन से अपने मामा के घर रहता था।

    ये भी पढ़े :PATNA:अपहरण कर युवक को किया हत्या ,हुआ शव बरामद , तीन आरोपी गिरफ्तार

    बताया जाता है कि रात 8बजे के करीब एक बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने उसके दुकान पर घुसकर दो गोली मार दी.एक गोली तो ऊपर से निकल गई .लेकिन दूसरी गोली उसके सीने में जा लगी.बाहर निकलकर उसने तीसरी गोली हवा में फायर किया और फिर हाथ में पिस्टल लहराते आरा की ओर भाग निकले.बिरोध में आज सभी दुकानदारो अपना दुकान बंद कर के अपराधी की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग करते हुए भारी आक्रोश जता रहे है।

    अजित कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad