Header Ads

  • Breaking News

    सीतामढ़ी जिले में बाढ़ पीड़ितों को राहत दे रहे डॉ वरूण

    We News24 Hindi »नई दिल्ली  
    ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान के साथ कैमरामैन पवन साह की रिपोर्ट 

    सीतामढी:जिला में लगातार बढ़ रही बाढ़ आपदा से पीड़ितों को लगातार मदद की जरूरत को देखते हुए सीतामढ़ी के जाने माने डॉ वरूण कुमार  निरंतर  बाढ़ पीड़ितों की सेवा मे लगे हुये है |




    बथनाहा प्रखंड के सिगरहिया मध्य विधालय प्रांगण मे आश्रय लिए बाढ़ पीड़ित सैकड़ों परिवार जो घर मे बाढ़ का पानी घुसने के बाद मध्य विधालय प्रांगण मे अपना आश्चर्य बनाये हुआ है उन परिवारों के बीच जाकर खाध समाग्री एवम् बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया पीड़ित परिवारों के बीच मेडिकल कैंप लगाकर जरूरी दवाओं का भी वितरण किया गया

    ये भी पढ़े :NEW DELHI:सीतामढ़ी जिला के जाने माने वेस्ट सर्जन डा बरूण कुमार को,नेशनल अवार्ड से संमानित किया गया

     डा वरूण कुमार ने काहा की जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों मे वे खुद अपनी टीम के साथ बाढ़ पीड़ित लोगो के बीच पहुंच कर  मेडिकल कैंप व खाद्य समाग्री का वितरण कर रहे है उनका कैंप लगातार जिले के बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों मे तब तक चलाया जायेगा जबतक घर छोड़ कर सड़क या स्कूल मे आश्रय लिए लोग घर वापस नही चले जाते खाध समाग्री बाटते समय डा वरूण कुमार ने दर्जनों पीड़ित परिवार का चेकअप कर जरूरी दवा मुहैया कराया, 264 पीड़ित परिवारों के बीच खाध समाग्री का वितरण किया गया  |

    ये भी पढ़े :BIHAR:हैल्लो,मैं डीएम बोल रहा हूँ ,राहत कार्य कैसा चल रहा है,क्या सभी मृतको को राहत राशि दे दिया गया ?

     पिछले दिनों में भी रिगा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किये  सैकड़ों लोगों को निशुल्क जांच एवं दवाई मुहैया कराया गया वहि शहर के रेलवे लाइन से सटे माहादलित वस्ती के सैकड़ों परिवार जो घर मे बाढ़ का पानी घुसने के बाद रेलवे लाइन, रिंग बाँध पर पोलीथिन टांग अपना शरण लिए हुए परिवारों के बीच जाकर खाद्य सामग्री एवम् बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया गया 

    राहुल कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-






    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad