Header Ads

  • Breaking News

    NEW DELHI:सीतामढ़ी जिला के जाने माने वेस्ट सर्जन डा बरूण कुमार को,नेशनल अवार्ड से संमानित किया गया



    We News24 Hindi »नई दिल्ली  
    ब्यूरो संवाददाता अशफाक खान के साथ कैमरामैन पवन साह की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली :किसी  ने क्या खूब कहा है, "काम करो ऐसा की पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशां बन जाए, यंहा जिंदगी तो सभी काट ही लेते हैं, जिंदगी जियो ऐसी की मिसाल बन जाए."



    कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. कुछ चिकित्सक ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा नारायण सेवा सरीखे मानते हैं. वाकई में ये चिकित्सक प्रेरणा के पुंज हैं. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर बरूण कुमार उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. इनके इन्ही कार्यो  को देखते हुए 

    ये भी पढ़े :मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को दिया रक्षाबंधन का सौगात ,ट्रिपल तलाक बिल पास

    सीतामढी जिला के वेस्ट सर्जन डा बरूण कुमार को शनिवार को दिल्ली के होटल ललित मे प्राईम टाईम रिसर्च मीडिया के दूआरा आयोजित कार्यक्रम मे नैशनल अवार्ड से संमानित किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री  अश्विनी कुमार चौबे,केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सूप्रीया,राज्य सभा सासंद अमर सिंह,इंडियन मेडिकल एसोशियेशन सह कैसर केयर इडिया के चेयरमैन जितेन्द्र कुमार सिंह व पुर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा के द्वारा  किया गया|

    ये भी पढ़े :PATNA:युवाओं के हुनर को देखने के बाद DM ने सराहना की

     देश मे समाजिक,शिक्षा,खेल,स्वच्छता सहित अलग-अलग दिशा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो को संमानित किया गया मेडिकल के दिशा मे उत्कृष्ट कार्यो को लेकर बिहार से सिर्फ डॉबरूण कुमार को चयनित किया गया था उन्हे मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सिंह व चेतन शर्मा के हाथों कप और सर्टिफिकेट देकर संमानित किया गया

    एडिटर एंड चीफ दीपक कुमार व्याहुत द्वारा किया पोस्ट 

    VIDEO:-

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad