Header Ads

  • Breaking News

    PATNA:अपहरण कर युवक को किया हत्या ,हुआ शव बरामद , तीन आरोपी गिरफ्तार


    We News24 Hindi »पालीगंज बिहार
    ब्यूरो संवाददाता वशिष्ट कुमार   

    बिहार :के पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल के सिगोडी थाने क्षेत्र के बैरियाडीह  गाँव से पुलिस ने तीन दिनों से घर से गायब हुए एक युवक  की शव को बरामद किया है। वही परिजनों ने गाँव के एक विधवा महिला और उसके अन्य कई साथियों पर  अपहरण कर हत्या करने का आरोप  लगाया है। पुलिस आरोपी महिला समेत दो अन्य उसके साथियों को गिरफ्तार के पूछताछ मे जुटी है। इस घटना के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई। 

     जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन चाचा लक्ष्मण साव  करीब 30 वर्षीय  युवक पिंटू साव तीन दिनों पहले रविवार 28 तारिख को अपने खेत मे काम करने गया था लेकिन देर शाम तक वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी ईधर उधर खोजबीन शुरू किया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई अता- पता नही चला।
         

    ये भी पढ़े :New Delhi:मेट्रो स्टेशन पर अंतरंग हो रहे जोड़े का वीडियो पॉर्न साइट पर आने से सनसनी

          वही आज सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने शौच के लिए गाँव के बाधार मे  बाहर जा रहे थे तो गाँव के बगल मे ही एक खेत मे एक सडे हुए शव की बदबु  की महक आने की पता चला तो ग्रामीणों देखा की शव पूरी तरह सड़ चुकी है उससे काफी दुर्गन्ध आ रही है। शव काफी डरावना दिखाई दे रहा था जिसे पहचानना मुश्किल हो रहा है।जिसकी पहचान तीन दिनों से घर से गायब युवक पिंटू साव के रूप मे हुई। वही इस घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दिया। पुलिस इसकी सूचना पर गाँव पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी ओर परिजनों ने गाँव की एक विधवा  महिला पर  उसके कई अन्य साथियों पर अपहरण कर हत्या करने की आरोप लगाया है। 
      

    ये भी पढ़े :Darbhanga:छुपकर निकाह करने आये प्रेमी जोड़े की हुयी पिटाई ,जान बचाकर दोनों थाना पहुचे

    परिजनों ने उक्त महिला पर बदचलनी होने का भी  आरोप लगाया है। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कहीं महिला की वह गलत करतुत को आपतिजनक स्थिति मे देख लिया हो जिसके चलते वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया हो।वैसे परिजनों ने बताया युवक की हत्या कर शव को घर मे ही तीन दिनों से छुपा कर रखे हुए था लेकिन उसे ठिकाने लगाने के मौके नही मिले होंगे।जिसके कारण शव सड़ गई।और फिर उसे घर के बगल मे एक खेत मे मौका देख फेक दिया।वही पुलिस  ने परिजनों की बयान पर आरोपी विधवा महिला और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ मे जुटी है।

    VIDEO:-

    बिहार का बिक्रम गोलियों की आवाज से थर्राया।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad