बिहार :के पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल के सिगोडी थाने क्षेत्र के बैरियाडीह गाँव से पुलिस ने तीन दिनों से घर से गायब हुए एक युवक की शव को बरामद किया है। वही परिजनों ने गाँव के एक विधवा महिला और उसके अन्य कई साथियों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी महिला समेत दो अन्य उसके साथियों को गिरफ्तार के पूछताछ मे जुटी है। इस घटना के बाद गाँव मे सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन चाचा लक्ष्मण साव करीब 30 वर्षीय युवक पिंटू साव तीन दिनों पहले रविवार 28 तारिख को अपने खेत मे काम करने गया था लेकिन देर शाम तक वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी ईधर उधर खोजबीन शुरू किया। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई अता- पता नही चला।
वही आज सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने शौच के लिए गाँव के बाधार मे बाहर जा रहे थे तो गाँव के बगल मे ही एक खेत मे एक सडे हुए शव की बदबु की महक आने की पता चला तो ग्रामीणों देखा की शव पूरी तरह सड़ चुकी है उससे काफी दुर्गन्ध आ रही है। शव काफी डरावना दिखाई दे रहा था जिसे पहचानना मुश्किल हो रहा है।जिसकी पहचान तीन दिनों से घर से गायब युवक पिंटू साव के रूप मे हुई। वही इस घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दिया। पुलिस इसकी सूचना पर गाँव पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया। वही दूसरी ओर परिजनों ने गाँव की एक विधवा महिला पर उसके कई अन्य साथियों पर अपहरण कर हत्या करने की आरोप लगाया है।
परिजनों ने उक्त महिला पर बदचलनी होने का भी आरोप लगाया है। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कहीं महिला की वह गलत करतुत को आपतिजनक स्थिति मे देख लिया हो जिसके चलते वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया हो।वैसे परिजनों ने बताया युवक की हत्या कर शव को घर मे ही तीन दिनों से छुपा कर रखे हुए था लेकिन उसे ठिकाने लगाने के मौके नही मिले होंगे।जिसके कारण शव सड़ गई।और फिर उसे घर के बगल मे एक खेत मे मौका देख फेक दिया।वही पुलिस ने परिजनों की बयान पर आरोपी विधवा महिला और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर पूछताछ मे जुटी है।
VIDEO:-
बिहार का बिक्रम गोलियों की आवाज से थर्राया।
Post Top Ad
We News 24
We News 24 एक तेज़, तथ्यात्मक और निर्भीक पत्रकारिता के लिए समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है। We Are One Reiyukai Sukarya (WAORS) की डिजिटल शाखा के रूप में, यह मंच खबरों को परखने, उजागर करने और उनकी गहराई तक पहुँचने के लिए जाना जाता है।
👉 हमारी पहचान है:
"हर खबर की पोल है खोलते" — यही हमारा वादा है और हमारी पत्रकारिता की असली ताक़त भी।
We News 24 सिर्फ खबरें प्रकाशित नहीं करता, बल्कि पाठकों को भी खबरों की प्रक्रिया में भागीदार बनाता है। यह मल्टी-प्लेटफॉर्म माध्यम है जो वेब, मोबाइल और सोशल मीडिया के ज़रिए समाचारों को व्यापक स्तर तक पहुँचाता है।
यह प्लेटफॉर्म सिर्फ पत्रकारों से नहीं, बल्कि समाचार के प्रति समर्पित प्रोफेशनल्स और जागरूक नागरिकों द्वारा संचालित है। यहां आप खबरें देख सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं, और सीधे संवाद कर सकते हैं।
पारदर्शिता, गति और जनहित — यही है We News 24 की पत्रकारिता का आधार।