Header Ads

  • Breaking News

    BIHAR:हैल्लो,मैं डीएम बोल रहा हूँ ,राहत कार्य कैसा चल रहा है,क्या सभी मृतको को राहत राशि दे दिया गया ?


    We News24 Hindi »सीतामढ़ी बिहार    
    ब्यूरो संवाददाता रौशन कुमार साह की रिपोर्ट            
    सीतामढ़ी :डीएम साहेब CO साहेब को कुछ बोल रहे हैं। और कल तक जो मौत हुई सभी परिवार को चार लाख रूपए का चेक मिल गया।

     हैल्लो,मैं डीएम बोल रहा हूँ, राहत कार्य कैसा चल रहा है..क्या सभी मृतको को राहत राशि दे दिया गया....मैं कुछ नही जानता....मैं एक घंटे में पहुँच रहा हूँ...चेक एवम परिजन को बुलाकर रखे,मैं खुद अपने हाथों से दूंगा चेक .....ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने परिहार प्रखण्ड कार्यलय से सीओ बथनाहा को फोन करके निर्देश दिया।

    ये भी पढ़े :JHARKHAND:चतरा रिटायर्ड शिक्षक के घर लाखो की चोरी

    ठीक एक घंटे बाद  डीएम पहुचते है,और प्रखण्ड कार्यालय में अपने हाथों से मृतक के परिजनों को राहत राशि का चेक देते है। डीएम ने सीओ को समझाते हुए
     कहा,थोड़ी ज्यादा परेशानी जरूर हुई होगी,परंतु उससे भी ज्यादा है एक पीड़ित परिवार को समय राहत पहुचाना।

    ये भी पढ़े :PATNA:बिहटा में मोबाईल दुकानदार की हत्या के विरोध में लोगो ने किया रास्ता जाम

    बथनाहा प्रखंड के चिरैया मटियार कला  के रामप्रवेश चौधरी मृतक के परिजन  इंद्रासन देवी को  और हरपुर गाजीपुर के  मृतक मोहम्मदफुजैल के  परिजन हजराती बेगम को जिला पदाधिकारी दने चार-चार लाख का चेक दिया ।बाद में डीएम ने बीडीओ एवम सीओ से प्रखण्ड में चलाई जा रही राहत कार्यो का गहन संमीक्षा किया।
     दूसरी तरफ डीएम ने समाहरणालय पहुँचकर रीगा टोले रामनगर के मृतक आयुष कुमार के पिता बिनोद राय को चार लाख का चेक राहत राशि के रूप में दिया ।

    आरती साह  द्वारा किया गया पोस्ट 

    VIDEO:-
    बाढ़ राशी नहीं मिलने पर लोगो का आक्रोश 

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad