We News24 Hindi » नई
दिल्ली ब्यूरो संवाददाता अमित कुमार
नई दिल्ली:नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात लूट के मामले में आरोपित बदमाश को पकड़ने बवाना गई पुलिस टीम पर आरोपित पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर चाकू, पेचकस, कांच के टुकड़ों व पत्थरों से हमला किया गया। हमले में एक एएसआइ के पेट में चाकू लगा, जबकि एक अन्य सिपाही के सिर में पेचकस से कई वार किए गए। हमले में कुल छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
खबर मिलते ही पीसीआर और थाने से पुलिस पहुंच गई और मुख्य आरोपित मनीष को काबू कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपित फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां एएसआइ राम नारायण और कांस्टेबल विनयपाल का इलाज जारी है। अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रयास, धारदार हथियार से हमला करने, सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
उत्तरी बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि पुलिस को बवाना निवासी आरोपित मनीष की तलाश थी। मंगलवार को एएसआइ राम नारायण को सूचना मिली कि मनीष अपने घर आने वाला है। सूचना मिलते ही राम नारायण ने हेड कांस्टेबल संदीप, मुकेश, नारायण, कांस्टेबल अमित, विनयपाल, विनोद व विष्णु को छापेमारी के लिए बुलाया। पुलिस की टीम डी-ब्लॉक पुनर्वासित कॉलोनी पहुंच गई।
वहां पहुंचकर टीम ने मनीष को काबू कर लिया। इसी दौरान मनीष ने शोर मचाकर अपने पूरे परिवार को बुला लिया। करीब 20 लोग इकट्ठा हो गए, जिनके हाथ में पेचकस, पत्थर व कांच के टुकड़े थे। इन लोगों ने विनयपाल के सिर में पेचकस से हमला कर दिया।
एक युवक ने राम नारायण के पेट में चाकू मार दिया। बाकी लोगों ने पत्थर व कांच से अमित, विनोद, मुकेश और संदीप को घायल कर दिया। तमाम विरोध के बीच पुलिस टीम ने मनीष पर पकड़ बनाए रखी। इस बीच मामले की जानकारी थाने में दी गई। थाने से आई पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचते ही सभी फरार हो गए।
We News 24 — आपकी आवाज़, आपकी खबर We News 24 एक स्वतंत्र और निष्पक्ष डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो जमीनी सच्चाई, सामाजिक सरोकार और जनहित से जुड़ी खबरों को बिना किसी डर या दबाव के सामने लाने के लिए समर्पित है। हम आपका भरोसेमंद साथी बनकर आपको देश-विदेश की प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक विश्लेषण, और जन-आंदोलनों की सही तस्वीर दिखाने का प्रयास करते हैं।
We News 24 — "आपकी आवाज़, आपकी खबर"
WE NEWS 24 एक स्वतंत्र और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, राजनीति, धर्म, शिक्षा, अपराध, ग्रामीण विकास और मानवाधिकार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर निष्पक्ष और बेबाक रिपोर्टिंग करता है।
हमारा उद्देश्य सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि उन सच्चाइयों को उजागर करना है जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नजरअंदाज कर देती है।
हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और ग्राउंड रिपोर्टरों से सुसज्जित है, जो ज़मीनी स्तर से जुड़ी खबरों को आप तक पहुँचाने का काम कर रही है।
WE NEWS 24 का यूट्यूब चैनल और वेब पोर्टल, दोनों ही platforms पर जनता की आवाज़ को सशक्त बनाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Learn More →