Post Top Ad
Responsive Ads Here
शुक्रवार, 2 अगस्त 2019
Home
राज्य समाचार
सीतामढ़ी जिला में बाढ़ राहत सूचि में गड़बड़ झाला ,मृत और नाबालिक के नाम सूचि में शामिल
सीतामढ़ी जिला में बाढ़ राहत सूचि में गड़बड़ झाला ,मृत और नाबालिक के नाम सूचि में शामिल
सीतामढ़ी : जिला में बाढ़ का पानी तो उतरने लगा है इसके साथ ही राहत को लेकर भ्रष्टाचार और राहत सूचि में गड़बड़ी जिले के विभिन्न पंचायतो से लगातार सामने आ रहा है। बाढ़ राहत के लिए छह हजार की राशि की सूचि जो बन रही है उस सूची में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।
सूचि में मृत व्यक्ति का भी नाम
इस सूचि में कहीं सूची में मृत व्यक्ति का नाम शामिल किया जा रहा है | तो कहीं दिल्ली,पंजाब जैसे राज्यों में काम करने वाले लोगो को भी इस सूचि में शामिल किया जा रहा है । यही ही नहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो दो-दो पंचायतों में अपना नाम दर्ज करा रखा है । कही -कही तो नाबालिग के साथ-साथ एक ही परिवार के कई-कई लोगो का नाम भी सूची में शामिल हैं।
वर्ष 2017 की बाढ़ राहत सूची के आधार पर ही नई सूची
कई पंचायतो में वर्ष 2017 की बाढ़ राहत सूची के आधार पर ही नई सूची बन रही है | तो कई इलाकों में शौचालय निर्माण की राशि वितरण के सूची के आधार पर बाढ़ राहत सूची बनाई जा रही है। सोनबरसा प्रखंड की विशनपुर गोनाही और सिंहवाहिनी पंचायत, चोरौत प्रखंड के चोरौत पूर्वी वार्ड एक, उत्तरी पंचायत के वार्ड दो, डुमरा प्रखंड के माधोपुर रौशन भीसा के इलाके में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है।भीसा में पूर्व वार्ड सदस्य वैधनाथ महतो पर अपने परिवार के छह सदस्यों के नाम पर शौचालय निर्माण की राशि की निकासी कराने और वर्तमान में इसी आधार पर सभी सदस्यों के नाम बाढ़ राहत की राशि लेने की साजिश का आरोप लगा है। इस गड़बड़ी को लेकर रीगा के कोंग्रेस के विधायक अमित कुमार टुन्ना ने पहले से सवाल खड़ा कर रहे है |देखे निचे दिए गए वीडियो में
कई वास्तविक बाढ़ पीड़ित का नाम सूचि में नहीं
जबकि, कई वास्तविक बाढ़ पीड़ित है जिसका इस बाढ़ के वजह से भारी नुकसान उठा चुके लोगो को दर किनार किया जान रहा है । और इसी पंचायत के कई नाबालिगों के नाम राहत सूची में दर्ज होने पर भी सवाल उठ रहा है। राकेश कुमार नाम के व्यक्ति ने इस गडबड झाला को लेकर डीएम और बीडीओ को आवेदन भी दिया है।
वार्ड पार्षद द्वारा सूची में नाम दर्ज के लिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे है |
जबकि कई इलाकों में वार्ड पार्षद द्वारा सूची में नाम दर्ज कराने के लिए लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। उधर, डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने एक बार फिर कहा है कि राहत का लाभ सभी पीड़ितों को मिलेगा। कोई भी पीड़ित राहत से वंचित नहीं रहेगा। अगर किसी का नाम छूटा तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकी नगर वार्ड दो के सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी का आदेश
डीएम ने कहा है कि अवैध वसूली करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत के जानकी नगर वार्ड दो के सदस्य के पति जगन्नाथ राय के खिलाफ डीएम ने प्राथमिकी का आदेश दिया है | सिंहवाहिनी और विशनपुर गोनाही पंचायत में बाढ़ राहत के सूची में अनियमितता की मिली शिकायत की जांच होगी। जांच के लिए सीओ ने टीम गठित की है। सीओ ने 24 घंटे के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
कोमल कुमारी द्वारा किया गया पोस्ट
VIDEO:-
रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना क्या कह रहे है सुने उनके जुबानी
Tags
# राज्य समाचार

About We News 24
राज्य समाचार
:अंतर्राष्ट्रीय समाचार,राष्ट्रीय समाचार
राज्य समाचार
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
We News 24 — आपकी आवाज़, आपकी खबर We News 24 एक स्वतंत्र और निष्पक्ष डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो जमीनी सच्चाई, सामाजिक सरोकार और जनहित से जुड़ी खबरों को बिना किसी डर या दबाव के सामने लाने के लिए समर्पित है। हम आपका भरोसेमंद साथी बनकर आपको देश-विदेश की प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक विश्लेषण, और जन-आंदोलनों की सही तस्वीर दिखाने का प्रयास करते हैं।