दंतेवाड़ा मुठभेड़ में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पटना लाया गया - We News 24 - वी न्यूज २४

Breaking

We News 24 - वी न्यूज २४

"We News 24 – भारत का भरोसेमंद हिंदी समाचार चैनल। राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन और देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले।"

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पटना लाया गया


We News24 Hindi » पटना बिहार
   ब्यूरो संवाददाता राज कुमार

 पटना :जय प्रकाश नारायण एयर पोर्ट के स्टेट हैंगर में ग्राम-फतेहपुर, जिला-नालन्दा के अमर शहीद सी0आर0पी0एफ0 के 195 बटालियन के जवान रौशन के पार्थिव शरीर पर  मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग खुर्शीद आलम ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि दी।


सी0आर0पी0एफ0 के पुलिस महानिदेशक राजीव राय भटनागर, जिलाधिकारी  कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक, सी0आर0पी0एफ0 के कमान्डेन्ट अनिल विस्ट एवं पंकज कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण निदेशालय कर्नल दिलिप प्रसाद, क्षेत्रीय पदाधिकारी सैनिक कल्याण निदेशाालय सहित सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों एवं जवानों तथा बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

ये भी पढ़े :सीतामढ़ी जिला में बाढ़ राहत सूचि में गड़बड़ झाला ,मृत और नाबालिक के नाम सूचि में शामिल

अमर शहीद अर्द्ध सैनिक बल के 195 बटालियन के जवान रौशन कुमार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में आईईडी0(इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट में शहीद हुए। आज  उनका पार्थिव शरीर इंडिगो फ्लाईट सं0-6E811 के द्वारा छत्तीसगढ़ से जय प्रकाश नारायण एयर पोर्ट पटना के स्टेट हैंगर में लाया गया, अमर शहीद रौशन कुमार के पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गाॅव फतेहपुर,  जिला-नालन्दा भेजा गया, तथा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।

कुंदन कुमार द्वारा किया गया पोस्ट 

VIDEO:-

Post Top Ad

Responsive Ads Here