Post Top Ad
Responsive Ads Here
गुरुवार, 1 अगस्त 2019
बदसलूकी के कारण 12वीं कक्षा की छात्रा ने लगा ली फांसी
नई दिल्ली: साकेत थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा ली। वह 11वीं की एक छात्रा के परिजनों द्वारा स्कूल में घुसकर की गई बदसलूकी से दुखी थी। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि मूलरूप से उत्तराखंड निवासी चंदन सिंह बिष्ट बीएसएफ में कांस्टेबल हैं। वह पुष्प विहार सेक्टर-3 में परिवार सहित रहते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी नेहा बिष्ट केंद्रीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार शाम नेहा ने घर में कमरा बंद कर पंखे से चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। शाम करीब पौने छह बजे पिता के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली।
पुलिस के मुताबिक नेहा ने 29 जुलाई को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दो बाहरी लड़कों के साथ मिलकर स्कूल के बाहर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को पीटा था। नेहा के भाई अखिल ने बताया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की मां व अन्य परिजन 30 जुलाई को जब स्कूल में आए तब लैब में पहुंच गए। नेहा का गिरेबान पकड़कर उसे लैब से बाहर निकाला और घसीटते हुए कॉरिडोर में ले आए।
यहां उसके परिजनों ने उसके साथ बदसुलूकी की। वह उसे स्कूल से बाहर ले जाकर पीटना चाहते थे लेकिन स्कूल के शिक्षकों द्वारा बीच-बचाव करने के बाद चले गए। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने नेहा की मां जानकी देवी को फोन कर स्कूल बुलाया। वह पहुंची तो नेहा वहां नहीं मिली।
शिक्षकों ने उनसे नेहा के साथ 31 जुलाई को स्कूल आने की बात कही। वहीं अखिल ने बताया कि 11वीं कक्षा की छात्रा के परिजनों की तरफ से नेहा पर लगाए आरोप निराधार हैं। इसके अलावा स्कूल के अन्य छात्रों ने भी बताया है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने ही नेहा को पीटा था। यहीं नहीं, करीब एक साल पहले भी उस छात्रा ने नेहा को पीटा था।
मां ने बताया, बस स्टैंड पर बैठकर रो रही थी नेहा
नेहा विष्ट की मां ने बताया कि जब वह स्कूल से वापस आई तब भी उनकी बेटी घर नहीं पहुंची थी। वह बस स्टैंड पर बैठकर रो रही थी। किसी राहगीर ने उसे रोते देखा तो उसके स्कूल आइडी कार्ड से परिजनों का नंबर लिया और फोन किया। मां के कहने पर राहगीर ने नेहा को घर पहुंचाया। घर आते ही वह रोने लगी। उसने बताया कि उसके स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्र की मां व अन्य परिजनों ने उसके साथ बहुत बदतमीजी की है।
बच्चों का झगड़ा समझ गंभीरता से नहीं लिया
नेहा बिष्ट की मां ने बताया कि बच्चों का झगड़ा समझते हुए उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नेहा को समझाकर शांत रहने के लिए कहा। इसके बाद किसी काम से वह घर से बाहर चली गईं। शाम करीब पौने छह बजे नेहा के पिता घर आए तो उसके खुदकशी करने की जानकारी मिली।
विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया पोस्ट
Tags
# राज्य समाचार

About We News 24
राज्य समाचार
:अंतर्राष्ट्रीय समाचार,राष्ट्रीय समाचार
राज्य समाचार
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
We News 24 — आपकी आवाज़, आपकी खबर We News 24 एक स्वतंत्र और निष्पक्ष डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो जमीनी सच्चाई, सामाजिक सरोकार और जनहित से जुड़ी खबरों को बिना किसी डर या दबाव के सामने लाने के लिए समर्पित है। हम आपका भरोसेमंद साथी बनकर आपको देश-विदेश की प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक विश्लेषण, और जन-आंदोलनों की सही तस्वीर दिखाने का प्रयास करते हैं।