We News 24» नई दिल्ली
रिपोर्टिंग / गौतम कुमार
नई दिल्ली : दिल्ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में मंगलवार सुबह तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि उसे सभी मृतकों की लाश छत पर मिली है। जानकारी के अनुसार आग आज तड़के चार बजे लगी है। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े-पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम को लेकर ,कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विरोधियो पर फोड़ा फोटो बम
मृतकों की पहचान होरी लाल, रीना, आशु और राधिका के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़े-खीरी में देवदूत बनकर आए एनडीआरएफ के जवानो को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में पेपर रोल गोदाम में भयंकर आग लग गई थी। आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को तीन घंटे का समय लगा था। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। इससे पहले पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में स्थित एक गेस्ट हाउस में आग लग गई थी।
इस आर्टिकल को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद