We News 24» मुंबई
रिपोर्टिंग /रघु जाधव
मुंबई : शाहरुख़ कहाँ के बेटे आर्यन खान को पकड़ने वाले समीर वानखेड़े पर दिनों दिन राजनीति गरमा रही है रोज नए-नए विवादित बयान दिय जा रहे है कभी रिश्वत को लेकर तो कभी जन्म प्रमाण पात्र को लेकर अभी का तजा मामला .
ये भी पढ़े-3 सौ करोड़ रिश्वत के मामले में ,सत्यपाल मलिक RSS का नाम लेने के लिए माफी माँगा, मलिक इस्तीफा देने की पेशकश
NCP नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वानखेड़े ने नकली जन्म प्रमाणपत्र और जाती सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति फर्जी कागजातों के आधार पर शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में नौकरी हासिल करता है, कहीं न कहीं एक दलित शेड्यूल कास्ट जो झोपड़ी में हो सकता है, कोई स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहा होगा, इस फर्जी सर्टिफिकेट से उसका अधिकार छिनेगा।
ये भी पढ़े-नहीं आ रहा चीन अपनी हरकतों से बाज ,अरुणाचल प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में PLA कि गश्त तेज
जो बर्थ सर्टिफिकेट हमारे पास है वो असली है। गौर से देखेंगे तो उनमें ऑल्टरेशन किया गया है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। वानखेड़े साहब की बहन का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन है, लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट ऑनलाइन नहीं है।
इस आर्टिकल को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद