We News 24» पटना
रिपोर्टिंग / सर्वेश कश्यप
त्यौहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में एंटरटेमेंट का भी बहुत महत्व होता है। इसको ध्यान में रखकर फिलमची भोजपुरी टीवी लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों का प्रसारण वर्ल्ड टेलीवीजन प्रीमियर में कर रहा है। इसी क्रम में इस सप्ताह 30 अक्टूबर को शानदार फिल्म ‘बागी इश्क‘ का टेलीवीजन प्रीमियर दोपहर 12 से होगा, जबकि अगले दिन 31 अक्टूबर को ‘आ गया होरो हैंडसम’ का भी प्रसारण हो रहा है। यानी अक्टूबर महीने का अंत भी फुल टू धमाल मनोरंजन से होने वाला है।
ये भी पढ़े-चोर कि पत्नी ने पंचायत चुनाव में लहराया जीत का परचम
इसकी जानकारी आज फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों ही फिल्में बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए दर्शकों को भी खास इंतजार होगा। एक्शन सिक्वेंस होते हुए भी दोनों फिल्मों की कहानी अलग है। लेकिन बेहद मजेदार है। तभी हमारी ज्यूरी टीम ने इन फिल्मों को सलेक्शन किया है। फिल्म में गाने और संवाद दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। कुल मिलाकर दोनों ही फिल्में अपने परिवार के साथ दर्शक आराम से देख सकेंगे।
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर पटाका मंडी में बिक्री पर रोक लगने से दुकानदारों में छाई मायूसी।
उन्होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।
इस आर्टिकल को शेयर करे
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद