दीपावली व धनतेरस के अवसर पर सीतामढ़ी बाजार में बढ़ी रौनक , महिला पुरुष ने की जम कर खरीदारी
We News 24» सीतामढ़ी
रिपोर्टिंग /असफाक खान
सीतामढ़ी: दीपावली पर्व एवं धनतेरस को लेकर सीतामढ़ी में काफी चहल-पहल बढ़ गई है लोग अपने अपने घरों एवं दुकानों को सजा हुए हैं आम धारणा है कि भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त कर जब अयोध्या लौटे तो उनके आने की खुशी में अयोध्यावासी अपने आसपास दीपमाला से सजाया दीपावली से 2 दिन पूर्व धनतेरस पर्व मनाया जाता है जो व्यवसायी वर्ग के लिए खास होता है इस दिन अधिकांश लोग कोई न कोई नई चीजें खरीदते हैं ऐसी मान्यता है धनतेरस के दिन किसी न किसी प्रकार की नई चीजें खरीदना शुभ होता है.
ये भी पढ़े-पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बनाई नई पार्टी, सोनिया गांधी को कहा टाटा बाय-बाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, समु्द्र मंथन के दौरान भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था, यही वजह है कि धनतेरस को भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन कोई नया सामान खरीदने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है। धनतेरस पर परंपरा अनुसार खरीदारी के साथ धन के देवता कुबेर, मां लक्ष्मी, धन्वतंरि और यमराज का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है । इस दिन सोने-चांदी और घर के बर्तनों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है।
इस आर्टिकल को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद