जम्मू कश्मीर में आंतकवादी का नामो निशाँन मिटाएगी SIA
We News 24» श्रीनगर
रिपोर्टिंग / हैदर अली
श्रीनगर :जम्मू और कश्मीर सरकार ने चरमपंथ और उग्रवाद से संबंधित मामलों के जल्द और प्रभावी जांच के लिए एक नई जांच एजेंसी, स्टेट इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (SIA) की स्थापना की है। इस जांच एजेंसी को लेकर सरकार ने बताया है कि SIA नेशन इन्वेस्टीगेशन एजेंसी सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेट करने के लिए नोडल एजेंसी होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआइडी विंग के प्रमुख ही SIA के डायरेक्टर रहेंगे।
ये भी पढ़े-समीर वानखेड़े ने मंत्री नवाब मलिक के महंगे कपड़े के आरोप का जवाब दिया
SIA का गठन उन मामलों की विशेष जांच के लिए किया गया है, जिन्हें NIA को नहीं भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक के पास जांच के किसी भी बिंदु पर मामले को SIA को सौंपने का अधिकार होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया जम्मू और कश्मीर दौर के करीब 10 दिनों के बाद नई एजेंसी की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़े-ईडी ने कल देर रात महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार
सभी पुलिस थानों को आतंक सबंधी किसी भी मामले को दर्ज किए जाने और जांच के दौरान आतंकवाद का कोई एंगल मिलने के तुरंत बाद SIA को जानकारी देनी होगी। SIA सभी तरह की आतंकी गतिविधियां, आतंकियों को फाइनेंशियल मदद, नकली करेंसी, आतंक से जुड़े NDPS मामले, किडनैपिंग और हत्या और भारत सरकार के खिलाफ झूठे प्रचार आदि मामलों की जांच करेगी। SIA में काम करने वाले हरेक अधिकार और कर्मी को बेसिक पे पर स्पेशल 25 फीसद का इंसेंटिव दिया जाएगा।
इस आर्टिकल को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद