पटना से सीतामढ़ी होते हुए नेपाल जनकपुर जाना होगा आसान, चलेगी नई ट्रेन
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:-नई ट्रेन दरभंगा से पाटलिपुत्र वाया जनकपुर रोड, सीतामढ़ी की अधिसूचना जारी होने पर केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ सह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका एवं डीआरयूसीसी के पूर्व सदस्य अलोक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, निदेशक रेल कोचिंग संजय आर नीलम, सीतामढ़ी सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, रेल मण्डल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, रेल पदाधिकारियों व सीतामढ़ी की जनता को धन्यवाद देकर बधाई दी।
ये खबर भी पढ़े-पंजाब में बारिश का कहर , पानी के तेज बहाव में बह गई इनोवा 9 लोगों की गयी जान
जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि सुबह में पटना के लिए बहुत दिनों से लगातार ट्रेन की मांग हो रही थी, जो अब पूरी हो रही है। मध्य पूर्व रेलवे जोन के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही ट्रेन चालू होने की तिथि को घोषणा होगी। समय सारिणी के अनुसार नई ट्रेन सीतामढ़ी से सुबह 4.25 में खुलकर 8.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेंगी और फिर वापस पाटलिपुत्र से संध्या 7.30 बजे खुलकर रात्रि 11.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेंगी। वहीं जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने नई ट्रेन दरभंगा-पाटलिपुत्र के परिचालन हेतु सुझाव देते हुए कहा कि ट्रेन पटना जंक्शन या राजेन्द्र नगर टर्मिनल भी जाए, दरभंगा से ट्रेन खुलने का समय सुबह 3 के बदले एक घंटा आगे 4 बजे हो, ट्रेन में कोच की संख्या आठ को बढ़ाकर 2 एसी कोच सहित कोच की संख्या 16 हो और नई रैक दी जाए।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद