मुजफ्फरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
मुजफ्फरपुर:- प्रकाश फार्मा बेला मुजफ्फरपुर के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन भवानी हॉस्पिटल मारिपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया। वरीय फिजिशियन डॉ नवीन कुमार CAS सदर अस्पताल एवं उप मेयर डॉ मोनालिसा मैंम के द्वारा संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में डॉ राजीव कुमार फिजिशियन एवं डॉ महताब आलम फिजिशियन सह शिशु रोग विशेषज्ञ ने 237 मरीजों इलाज़ एव्ं उचित प्रामर्श दिया ।
ये खबर भी पढ़े-बिहार के सीतामढ़ी में ई-रिक्शा लगाने से मना करने पर दबंगों ने पिता-पुत्री को पीटा
सबसे अधिक ब्लड शुगर के मरीज लगभग 140,ब्लड प्रेशर के 90 मरीज पाए गए. मरीजों को खानपान का विशेष ध्यान रखने एवं तेल रिफाइंन घी डालडा, रेड मिट, फास्ट फूड, चोमिन इत्यादि न खाने की सलाह एवं सुबह मे 30 मिनट तक टहलने एवं नियमित व्यायाम करने की तथा 8 घंटे सोने की सलाह दी गयी. मिक्स ग्रैंन अनाज की रोटी खाने को सलाह दिया गया. हॉस्पिटल की ओर से ब्लड सुगर, ब्लड प्रेसर, ECG, SPO2, Pulse इत्यादि की जाँच की गयी.
मौके पर प्रकाश फार्मा के संस्थापक SBI बैंक ऑफिसर के रिटाएर श्रीमान टुनटुन बैठा जी, विवेक कुमार जी, गौरव जी, लैब टेकनिशियन चंदन श्रीवास्तव जी, श्रीमान HL गुप्ता जी,आमिर सुहैल जी और मुहल्ले के वरिष्ठ व्यक्ति लोग, राकेश कुमार, नवीन कुमार, राहुल कुमार, नर्स नेहा कुमारी, कुणाल ठाकुर, सितांशू कुमार ने सहयोग दिया.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद