We News 24 Hindi / दीपक कुमार
बिहटा :- ये खबर वाकई गर्व और प्रेरणा की बात है कि आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह ने वी न्यूज 24 के बिहटा क्षेत्र के पत्रकार रईस अहमद को उनकी निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया। यह न केवल पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को सराहने का एक प्रतीक है, बल्कि अन्य पत्रकारों और समाजसेवियों के लिए एक प्रेरणा भी है।
ये भी पढ़े-आईआईटी पटना में चार दिवसीय इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का धमाकेदार आयोजन।
यह सम्मान उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता और समाज में सकारात्मक योगदान को मान्यता देता है। ऐसे सम्मान न केवल पत्रकारिता के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि समाज में बदलाव लाने की दिशा में उनके प्रयासों को भी उजागर करते हैं।
ये भी पढ़े-क्या सच में केजरीवाल दिल्ली वालों को दे पाएंगे 24 घंटे पानी? या बनकर रह जायेगा चुनावी जुमला ?
रईस अहमद की यह उपलब्धि दिखाती है कि जब पत्रकारिता सच्चाई और निष्पक्षता के साथ की जाती है, तो यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का साधन बनती है। ऐसे सम्मान प्रयासरत पत्रकारों और समाजसेवकों को अपने कार्यों में और अधिक समर्पण और उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
ये भी पढ़े-क्या जापान में द ग्रैंड शील्ड ट्रस्टेल का धोखाधड़ी का पैसा नेपाल में निचिरेन शोशु धर्मांतरण मंदिर निर्माण में लगा ?
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
बिहटा और वी न्यूज 24 के लिए यह निस्संदेह एक बड़ी उपलब्धि है। रईस अहमद और उनके जैसे कर्मठ पत्रकारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद