IND vs AUS, तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक गिरे 6 विकेट, भारत पर फॉलोऑन का खतरा, अब इन खिलाड़ियों पर होगी सारी जिम्मेदारी - we news 24

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2024

IND vs AUS, तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक गिरे 6 विकेट, भारत पर फॉलोऑन का खतरा, अब इन खिलाड़ियों पर होगी सारी जिम्मेदारी

IND vs AUS, तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक गिरे 6 विकेट, भारत पर फॉलोऑन का खतरा, अब इन खिलाड़ियों पर होगी सारी जिम्मेदारी






We News 24 Hindi / रिपोर्टिंग सूत्र /गौतम कुमार 


नई दिल्ली:- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने कल के स्कोर 51 रन पर चार विकेट से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर असफल साबित हुए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बाहर जाती गेंद पर शॉट खेल बैठे और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। 



ये भी पढ़े-दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं प्रदान करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना



रोहित शर्मा भारत के 75 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए, जिसके बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए। केएल राहुल ओपनिंग करने आए और लंच से पहले उन्होंने ही एक छोर से भारतीय पारी को संभाला। राहुल और जडेजा ने साझेदारी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 105 रन तक पहुंचा दिया था, तभी बारिश ने एक बार फिर इसमें खलल डाल दिया। 

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे

हमारे Facebook Page को Likeकरे



बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और दोनों के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल संभलकर खेल रहे थे, लेकिन गाबा की पिच पर गेंद को कब असामान्य उछाल मिल जाए, यह कहा नहीं जा सकता। नाथन लियोन की स्विंग लेती गेंद पर राहुल अपना ध्यान खो बैठे और स्लिप में कैच आउट हो गए। आज दिन की पहली गेंद पर कैच छोड़ने वाले स्टीव स्मिथ ने इस बार कोई गलती नहीं की। केएल 139 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए। 


ये भी पढ़े-दिल्ली की हवा फिर हुई ख़तरनाक, लागू हुआ GRAP-3 इन चीज़ों पर लगी रोक


लंच तक भारत ने 167 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 77 गेंदों पर 41 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 20 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया अभी 278 रन पीछे है, इसके साथ ही भारत पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है, जिसके लिए उसे कम से कम 78 रन और बनाने होंगे और उसके चार विकेट बचे हैं। यहां से सारा दारोमदार जडेजा और नीतीश रेड्डी पर होगा। 


ये भी पढ़े-भारत को देने जा रहा है रूस बड़ा तोहफा,अगले साल से बिना वीजा कर सकेंगे रूस यात्रा!

इस टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 405 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद कंगारू टीम तीसरे दिन 445 रन बनाने में सफल रही। लेकिन बारिश से प्रभावित तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट और ऋषभ पंत मात्र 44 रन पर पवेलियन लौट गए।


तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप


ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

Post Top Ad

Responsive Ads Here