We News 24 Hindi / दीपक कुमार
नई दिल्ली :- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में श्रद्धांजलि और सम्मान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिल्ली स्थित 'सदैव अटल' स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया और उनके आदर्शों को याद किया।
ये भी पढ़े-बिहटा के पत्रकार रईस अहमद को आईआईटी पटना ने किया सम्मानित
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।" सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वाजपेयी जी का विजन और मिशन भारत के विकास के संकल्प में निरंतर प्रेरणा देता रहेगा।
ये भी पढ़े-क्या जापान में द ग्रैंड शील्ड ट्रस्टेल का धोखाधड़ी का पैसा नेपाल में निचिरेन शोशु धर्मांतरण मंदिर निर्माण में लगा ?
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
अन्य नेताओं का श्रद्धांजलि अर्पण
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जेपी धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने 'सदैव अटल' पहुंचकर वाजपेयी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के अन्य नेताओं ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढ़े-आईआईटी पटना में चार दिवसीय इंटर आईआईटी कल्चरल मीट का धमाकेदार आयोजन।
वाजपेयी की बेटी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की गोद ली हुई बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य भी स्मारक पर पहुंचीं और अपने पिता को श्रद्धांजलि दी।
वाजपेयी जी का योगदान
अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक आदर्श और प्रेरक व्यक्तित्व थे। उन्होंने भारत के परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनने में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन, कूटनीति, और आर्थिक सुधारों के कई मील के पत्थर हासिल किए। उनका जीवन और विचार हमेशा देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
देशभर में उनके योगदान को याद करते हुए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर हर नागरिक को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद