We News 24 Hindi / रिपोर्टिंग सूत्र / ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली :- नमस्कार, वी न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान गिर गया है. जिसके चलते कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है. ठंड के चलते दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब नोएडा में स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. वहीं मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा भी देखने को मिला.
ये भी पढ़े-
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास योजनाओं का तोहफा भी देंगे.
2. उधर संसद के शीतकालीन सत्र का आज 17वां दिन है. आज लोकसभा में सरकार 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल पेश कर सकती है.
हमारे twitter Page को Like करे
हमारे WhatsApp Chenal को Join करे
हमारे Facebook Page को Likeकरे
3. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरूआत की.
4. उधर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलज मामले में 2 आरोपियों को जमानत मिलने के खिलाफ डॉक्टर्स आज से 10 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहे हैं.
NTA से छीनी गई भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी, अब सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम कराएगी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
केंद्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कामकाज में बदलाव करने जा रही है. फिलहाल एनटीए का काम नीट, जेईई मेन, सीयूईटी और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाएं कराने का है. लेकिन सरकार अब इसे बदलने जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2025 से उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनटीए सिर्फ प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराएगा. उन्होंने कहा कि एनटीए अगले साल से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराएगा. उन्होंने कहा कि अगले साल एनटीए का पुनर्गठन किया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा एजेंसी में 10 नए पद सृजित किए जाएंगे.
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
वहीं राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के स्कूलों को मिली है. साउथ दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के सरस्वती विहार के एक स्कूल को धमकी मिलने की बात सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंच गया. उसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया. फिलहाल पुलिस स्कूलों में जांच कर रही है.
ये भी पढ़े-दिल्ली हवाई अड्डा 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं प्रदान करने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना
गुजरात के जूनागढ़ में कुएं में गिरा शेर का शावक
उधर गुजरात के जूनागड़ जिले में मंगलवार सुबह शेर का एक शावक कुएं में गिर गया. बताया जा रहा है कि जूनागढ़ जिले के सूत्रपाड़ा तालुका के लोधवा गांव के खेतों में स्थित एक कुएं में शावक गिर गया. हालांकि मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को कुएं से बाहर निकाल लिया. उसके बाद शावक को अमरापुर एनिमल केयर सेंटर भेज दिया गया.
ये भी पढ़े-दिल्ली की हवा फिर हुई ख़तरनाक, लागू हुआ GRAP-3 इन चीज़ों पर लगी रोक
श्रीलंका के राष्ट्रपति का बिहार दौरा
वहीं श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. वह मंगलवार सुबह बिहार के गया पहुंचे. बता दें कि राष्ट्रपति दिसानायके की यह भारत में पहली राजकीय यात्रा है.
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश जारी, इलाके में भरा पानी
उधर तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. राज्य के थूथुकुडी जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई है. जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. शहर के एक कंटेनर यार्ड में भी पानी भरा हुआ देखने को मिला.
दिल्ली के बवाना में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
वहीं राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये आग राजधानी के एन-63 सेक्टर-1 बवाना औद्योगिक क्षेत्र में लगी. आग लगने बाद धुआं और आग की तेज लपटें देखने को मिली.
अमृतसर में पुलिस स्टेशन के पास ब्लास्ट
उधर पंजाब के अमृतसर जिले के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट मंगलवार तड़के 3 बजे हुआ. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज जिसने भी सुनी वह हैरान रह गया. इस मामले पर थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कई घरों में दीवारों पर टंगी तस्वीरें तक गिर गईं.
यूपी में भी शुरू हुआ ठंड का कहर, कानपुर में 6 डिग्री हुआ तापमान
मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. जहां कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. इस बीच मंगलवार सुबह कानपुर में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद