भारत का सबसे बड़ा पार्क, जहां बने हैं दुनिया के सातों अजूबे - we news 24

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 जनवरी 2025

भारत का सबसे बड़ा पार्क, जहां बने हैं दुनिया के सातों अजूबे

 





We News 24 Hindi / दीपक कुमार 

नमस्कार! आप देख रहे हैं वी न्यूज 24, और मैं हूँ दीपक कुमार। आज हम आपको लेकर चलेंगे भारत का सबसे बड़ा पार्क, जहां बने हैं दुनिया के सात अजूबे 


 कोलकाता:-घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता और बात जब दुनिया के सात अजूबों को देखने की हो तो घूमने का मजा और भी कई गुना बढ़ जाता है.  वैसे इन सभी अजूबों को देख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है, क्योंकि ये अलग-अलग देशों में हैं, लेकिन भारत में एक ऐसा पार्क है, जहां आप इन अजूबों की प्रतिकृतियां देख सकते हैं.इस पार्क को दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियों का घर कहा जाता है. आइए जानते हैं इस पार्क के बारे में 


 इस पार्क का नाम 'इको पार्क' है, जो न्यू टाउन कोलकाता में स्थित है. इसे भारत का अब तक का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पार्क कुल 480 एकड़ (190 हेक्टेयर) भूखंड में फैला हुआ है. ऐसा माना जाता है कि यहां हर जगह घूमने में एक से अधिक दिन  का समय लग सकता है.


 इस पार्क का निर्माण इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. इसकी परिकल्पना साल 2011 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित की गई थी. 2012 में उन्होंने ही इस पार्क का उद्घाटन किया था और 2013 में इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.


 इको पार्क में घास के मैदान से लेकर शहरी जंगल, उद्यान क्षेत्र जैसे थीम गार्डन और मनोरंजन क्षेत्र आदि सबकुछ हैं. इस पार्क के अंदर ही आपको बांस के जंगल, संगीत फव्वारा, फलों का बगीचा और बटरफ्लाई पार्क जैसी कई चीजें देखने को मिल सकती हैं. 


 दुनिया के सात अजूबों में जो चीजें इस पार्क में आपको देखने को मिलेंगी, उनमें गीजा का पिरामिड (मिस्र), जॉर्डन का पेट्रा, रोम का कोलोजियम, एफिल टावर, चीन की दीवार, ब्राजील का क्राइस्ट द रिडीमर और ताजमहल शामिल हैं. 

तो यह था इको पार्क  का संक्षिप्त परिचय। जुड़े रहिए वी न्यूज 24 के साथ! हम आपके लिए लाते रहेंगे ऐसे ही रोचक स्थलों की जानकारी।तो, हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक करें, सब्सक्राइब करें, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही, बेल आइकन दबाना ना भूलें ताकि आपको हमारे हर नए वीडियो की नोटिफिकेशन सबसे पहले मिले।

धन्यवाद और नमस्कार!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

Post Top Ad

Responsive Ads Here