1 जनवरी 2025 से भारत में लागू हो गए हैं ये 10 बदलाव, बदल गए हैं UPI नियम - we news 24

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 1 जनवरी 2025

1 जनवरी 2025 से भारत में लागू हो गए हैं ये 10 बदलाव, बदल गए हैं UPI नियम

1 जनवरी 2025 से भारत में लागू हो गए हैं ये 10 बदलाव, बदल गए हैं UPI नियम







We News 24 Hindi / काजल कुमारी 

नई दिल्ली :- नए साल के साथ होने वाले ये बदलाव आम लोगों के जीवन पर सीधे प्रभाव डाल सकते हैं। नए साल की शुरुआत के साथ आम लोगों को प्रभावित करने वाले कई नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है। सभी प्रमुख कार कंपनियों के वाहन जहां महंगे हो जाएंगे वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में परिवर्तन होगा। नया साल किसानों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें पहले से ज्यादा कर्ज मिल सकेगा। फीचर या बेसिक फोन प्रयोग करने वाले अपने अकाउंट से अब ज्यादा पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।आइए इन बदलावों को संक्षेप में समझें:



ये भी पढ़े-यात्रीगण ध्यान दे 2025 में बदल गए समय सारिणी 2875 यात्री ट्रेनों के नंबर बदले गए



  1. जीएसटी नियमों में बदलाव
    जीएसटी फाइलिंग के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य होगा। यह प्रक्रिया जीएसटी फाइलिंग को और सुरक्षित बनाएगी।

  2. यूपीआई पेमेंट लिमिट बढ़ी
    फीचर फोन और बेसिक फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई लेन-देन की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है।

  3. किसानों को अधिक लोन
    अब किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपये थी।

  4. कार की कीमतों में वृद्धि
    मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा आदि की कारों की कीमतें 1 जनवरी से लगभग 3% तक बढ़ जाएंगी।

  5. एफडी से जुड़े नियम
    एनबीएफसी द्वारा दी गई एफडी की शर्तों में बदलाव होगा। मेच्योरिटी से पहले रकम निकालने पर कुछ नई शर्तें लागू होंगी।

  6. अमेजन प्राइम मेंबरशिप लिमिट
    अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देखा जा सकेगा। तीसरे डिवाइस के लिए अलग सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

  7. रूपे क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
    एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अब क्रेडिट कार्ड से खर्च की गई राशि पर आधारित होगा। यह सुविधा सभी रूपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स को नहीं मिलेगी।

इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए आप अपने आर्थिक और व्यक्तिगत निर्णयों को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं।





ये भी पढ़े-क्या जापान में द ग्रैंड शील्ड ट्रस्टेल का धोखाधड़ी का पैसा नेपाल में निचिरेन शोशु धर्मांतरण मंदिर निर्माण में लगा ?



हमारे twitter Page को Like करे

हमारे twitter Page को Like करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे WhatsApp Chenal को Join करे

हमारे Facebook Page को Likeकरे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

Post Top Ad

Responsive Ads Here