Header Ads

  • Breaking News

    लालू यादव को अहंकार वाली,भाजपा को नहीं आने देंगे बिहार में ,केंद्रीय मंत्री की कड़ी प्रतिक्रिया | बिहार की राजनीति"


    लालू यादव को अहंकार वाली,भाजपा को नहीं आने देंगे बिहार में  ,केंद्रीय मंत्री  की कड़ी प्रतिक्रिया | बिहार की राजनीति"







    We News 24 Hindi / अमिताभ मिश्रा 


    पटना, 15 फरवरी :-पटना में हालिया प्रेस वार्ता के दौरान, केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने राजद अध्यक्ष लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का यह बयान हम लोग के रहते बिहार में भाजपा को सत्ता में नहीं आने देने के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव का यह बयान उनके अहंकार को दर्शाता है, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।उनके अहंकार और दमनकारी विचारों के पोषक को दर्शाता है,


    ये भी  पढ़े-तख्तापलट के बाद पहली भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता: जाने उच्च स्तरीय बैठक की मुख्य बातें

     

    जिसे बिहार की जनता सहन नहीं करेगी। मंत्री निषाद ने विश्वास जताया कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, जो सुशासन और विकास का प्रतीक है।

    उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक बेतुका सपना है, क्योंकि राज्य की जनता ने लालू यादव के शासनकाल में अपराध और अव्यवस्था का सामना किया है। जब से नीतीश कुमार की सरकार आई है, तब से कानून व्यवस्था, सड़कें और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।


    ये भी पढ़े-प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा: 10 लोगों की मृत्यू, 19 घायल | महाकुंभ यात्रा दुःखद


    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को केंद्रीय बजट को लेकर भी आभार व्यक्त करने की सलाह देते हुए, मंत्री निषाद ने कहा कि बिहार के लिए यह बजट प्राथमिकता के साथ बनाया गया है, जिससे राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस वक्तव्य के माध्यम से उन्होंने एनडीए की ताकत और अपनी पार्टी की विकास योजनाओं को भी स्पष्ट किया। 



    BiharPolitics #RajdhaniPatna #LaluYadav #RajbhushanNishad #NitishKumar #TejashwiYadav #BiharBudget #NDAGovernment #SuShasan #DevelopmentInBihar

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad