हाईलाइट्स:
- 42वें होली मंगल मिलन समारोह में हजारों समाजबंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति।
- मुख्य अतिथि मदनलाल प्रभातीलाल जायसवाल सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने किया समाज को संबोधित।
- जायसवाल समाज की पारदर्शिता को दर्शाते हुए चंदे और आय-व्यय का सार्वजनिक हिसाब प्रस्तुत किया गया।
- युवक-युवती परिचय सम्मेलन ने जीवनसाथी चयन में समाजबंधुओं को दी मदद।
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक नृत्य, कविता पाठ और गीत-संगीत ने कार्यक्रम में भव्यता बढ़ाई।
- समारोह के समापन में शानदार रात्रि भोज का आयोजन।
We News 24 Hindi / दीपक कुमार
नई दिल्ली :- सामुदायिक भवन, वेलकम कॉलोनी के विशाल प्रांगण में जायसवाल समाज यमुनापार, दिल्ली द्वारा 42वां होली मंगल मिलन समारोह सह युवक परिचय सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में समाज की एकता और उसे एकसूत्र में बांधने का दृढ़ संकल्प लिया गया, क्योंकि सामाजिक एकता एवं जागरूकता से ही सामाजिक कुरीतियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।
समारोह की अध्यक्षता राम हर्ष जायसवाल ने की, जबकि स्वागताध्यक्ष लोटन जायसवाल रहे। कुशल मंच संचालन आदित्य वर्धनम (महासचिव) द्वारा किया गया। सम्मेलन में हजारों सजातीय लोगों की सपरिवार गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष भव्यता प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवता राज-राजेश्वर सहस्त्रार्जुन के तैल चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण, पूजा एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
ये भी पढ़े-सीरिया में बड़ा संघर्ष!असद समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण झड़प, 44 की मौत
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल प्रभाती लाल जायसवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। जायसवाल समाज यमुनापार, दिल्ली के पदाधिकारियों द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा टीम की सक्रिय सहभागिता एवं ऊर्जा काबिले तारीफ रही।
विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के रूप में शैलेंद्र जायसवाल (अध्यक्ष, जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली) वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश प्रसाद (एमडी राकेश मसाला), दयाराम राय (झांसी), दिव्य जायसवाल (पूर्व महापौर दिल्ली), नर्मदेश्वर जायसवाल (पूर्व महासचिव - जयसवाल समाज दिल्ली), राजीव जायसवाल (अध्यक्ष जयसवाल समाज दिल्ली), अशोक चौधरी (अध्यक्ष जायसवाल जागृति), अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पदाधिकारी हरि प्रकाश जायसवाल (राष्ट्रीय सचिव), राजू भाई साब (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), संतोष जायसवाल राजन (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सह प्रभारी), डॉ. हर्षा मनीष जायसवाल (राष्ट्रीय महिला महासचिव), श्रीमती सविता जायसवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), रविंद्र जायसवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, दुद्धी सोनभद्र), अवधेश गुप्ता, संतलाल जायसवाल,शंकरलाल जायसवाल,विजय जायसवाल,राजकुमार जायसवाल (बल्ब वाले), राजकुमार जायसवाल (मेटल वाले), मनोज शाह, गोपाल जी जायसवाल (नोएडा), महेश जायसवाल, बृजमोहन जायसवाल, श्रीमती पूनम चौधरी, श्रीमती मीनू गुप्ता एवं दिल्ली एनसीआर के तमाम गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मदनलाल प्रभातीलाल जायसवाल जी ने सामाजिक समरसता एवं एकता पर जोर दिया और कहा कि यही हमारी ताकत है। पूर्व महापौर दिव्य जायसवाल एवं राजीव जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। दया राम राय (झांसी), रविंद्र जायसवाल (दुद्धी सोनभद्र), संतोष जायसवाल राजन (गोरखपुर) ने समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
ये भी पढ़े-मुंबई हमले का गुनहगार लाया जायेगा भारत ! US कोर्ट ने प्रत्यर्पण पर लगाई मुहर
इस अवसर पर जायसवाल संदेश स्मारिका का विमोचन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिससे उन्हें जीवनसाथी के चयन में मदद मिलती है। कलाकारों एवं समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें झांकी, गीत, संगीत, कविता पाठ, लोक नृत्य आदि शामिल थे।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि यह पूर्णत: समाज के द्वारा समाज को समर्पित कार्यक्रम था। आयोजकों ने सामाजिक कार्यों के लिए चंदा लेने और उसका हिसाब सार्वजनिक करने की परंपरा को बनाए रखा, जो सुचिता एवं पारदर्शिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामहर्ष जयसवाल (अध्यक्ष), आदित्य वर्धनम (महासचिव), अवधेश गुप्ता (कोषाध्यक्ष), दयाशंकर जायसवाल (सचिव), विजय जायसवाल (उपसचिव), आसाराम जायसवाल (उपाध्यक्ष), वीरेंद्र कुमार जायसवाल (प्रचार मंत्री), कमलेश जायसवाल (भंडार मंत्री), जीवन लाल जायसवाल (प्रचार मंत्री), माता प्रसाद जायसवाल (भंडार मंत्री), अमित कुमार जायसवाल (युवा अध्यक्ष), योगेंद्र जायसवाल (युवा कोषाध्यक्ष), मुकेश जायसवाल (युवा उपाध्यक्ष), घनश्याम जायसवाल (युवा सचिव), अजय जायसवाल, विनोद जायसवाल (संगठन मंत्री), करण जायसवाल (संगठन मंत्री), संदीप जयसवाल (संगठन मंत्री), रितेश जायसवाल आदि का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का समापन अल्पाहार एवं सुरुचिपूर्ण रात्रि भोज के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद