"2019 से 2021 तक पीड़िता को शादी और फिल्मों का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 'द डायरी ऑफ मणिपुर' फिल्म में कास्ट की थी मोनालिसा"
We News 24 Hindi / अंजली कुमारी
नई दिल्ली :- फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा, जिन्होंने हाल ही में महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को अपनी आगामी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट किया था, उन्हें एक युवती के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।खबर है कि एक छोटे कस्बे से आने वाली लड़की के साथ सनोज ने कई बार दुष्कर्म किया था. इतना ही नहीं उसने उसे शादी करने का झांसा भी दिया था.
ये भी पढ़े-भूकंप की भयानक त्रासदी ने म्यांमार और थाईलैंड को हिलाकर रख दिया, अब तक 35 लाख लोग बेघर हो गए
क्या है मामला?
2020-2021 के दौरान, पीड़िता से सनोज मिश्रा की सोशल मीडिया (टिकटॉक/इंस्टाग्राम) के जरिए मुलाकात हुई।
जून 2021 में, मिश्रा झांसी पहुंचे और पीड़िता को मिलने के लिए दबाव डाला। मना करने पर उन्होंने आत्महत्या की धमकी दी।
डरवाकर मिलने बुलाया, नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण किया। बाद में शादी और फिल्मों में रोल का लालच देकर कई बार अवैध संबंध बनाए।
पीड़िता ने 2022 में केस दर्ज कराया, जिसके बाद कोर्ट ने बेल रद्द करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया।
ये भी पढ़े-दिल्ली की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने बजट में करदी दिल्ली वालो की बल्ले बल्ले
सनोज मिश्रा का फिल्मी करियर
मिश्रा ने गांधीगिरी (2016), मुंगेरीलाल बीटेक (2018), राम की जन्मभूमि (2019), शशांक (2021) जैसी फिल्में बनाईं। हाल ही में वे मोनालिसा को लेकर 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग की तैयारी में थे, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।
आगे की कार्रवाई
पुलिस जांच के बाद अब केस कोर्ट में चलेगा, जबकि मोनालिसा की फिल्म का भविष्य अनिश्चित है।
#सुर्खियां #SanojMishraArrested #MonalisaViralGirl #BollywoodControversy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद