सीतामढ़ी में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारी पूरी –1500 निशानों के साथ निकलेगी शोभायात्रा - We News 24 - वी न्यूज २४

Breaking

We News 24 - वी न्यूज २४

"We News 24 – भारत का भरोसेमंद हिंदी समाचार चैनल। राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन और देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले।"

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

सीतामढ़ी में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारी पूरी –1500 निशानों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

सीतामढ़ी में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारी पूरी –1500 निशानों के साथ निकलेगी शोभायात्रा






We News 24 Hindi /   रिपोर्ट: पवन साह  ,एडिट बाय दीपक कुमार 



सीतामढ़ी – श्रद्धा, आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिलेगा सीतामढ़ी के महावीर स्थान दक्षिणमुखी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में, जहां दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन की भव्य तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति और शहरवासियों में उत्साह चरम पर है।

शुक्रवार को निकलेगी 1500 निशानों वाली शोभायात्रा

जन्मोत्सव का पहला दिन शुक्रवार, 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे विशाल निशान शोभायात्रा के साथ आरंभ होगा। मंदिर परिसर से निकलने वाली यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों—रतन चौक, जानकी मंदिर, सोनापट्टी, सीताराम चौक, विजय शंकर चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, कोट बाजार का परिभ्रमण कर पुनः मंदिर लौटेगी।



ये भी पढ़े-यमुना की सफाई: वादे, हकीकत और भ्रष्टाचार का सच,एक मरती हुई नदी की कहानी



श्रद्धालु जन श्री हनुमान जी का डोला लेकर आगे चलेंगे और 1500 निशान अपने आराध्य को अर्पित करेंगे। यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं, युवतियां और बच्चे भी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इससे पहले, सभी निशानों और श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की जाएगी।

चैत्र पूर्णिमा पर महाआरती और भंडारा

शनिवार, 12 अप्रैल, को श्री हनुमान जन्मोत्सव चैत्र पूर्णिमा के दिन पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।

  • प्रातःकाल होगा जन्मोत्सव समारोह, आरती और प्रसाद वितरण

  • संध्या में आयोजित होगा विशाल भंडारा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में भोजन परोसा जाएगा।

इस आयोजन के पुरोहित श्री राजेंद्र शर्मा होंगे जबकि यजमान की भूमिका में रहेंगे बाल कृष्ण सुंदरका। संध्या आरती के बाद होगी ज्योत प्रज्वलन एवं भजन संध्या, जिसके यजमान होंगे पूर्व सांसद श्री सुनील कुमार पिंटू





पूर्व संध्या पर हुआ विशेष पाठ

कार्यक्रम की पूर्व संध्या को पुजारी श्री तेजपाल शर्मा के नेतृत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा श्री रामरक्षा स्तोत्र, श्री हनुमान चालीसा, मूल रामायण, और सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

आयोजन समिति और कार्यकर्ताओं का योगदान

आयोजन समिति के संदीप डालमिया, नरेंद्र शर्मा, समर्थ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ—निशान, झोला, सजावट आदि—पूरी कर ली गई हैं।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में नगर के कई गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता लगे रहे जिनमें प्रमुख नाम हैं:




नीरज कुमार गोयनका, उप मेयर आशुतोष कुमार, कामेश्वर चौधरी, रणधीर कुमार मोनू, पारस कुमार सिंह, रोहित पोद्दार, नीरज व्याहुत, विजय कुमार, राजा कुमार, हर्ष कुमार, गौतम कुमार, अमित कुमार, देव कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार, बबलू कुमार, ऋषि कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, दीपांशु कुमार, अनुराग कुमार, निहाल कुमार, पंकज व्यास, अजय शाह, सूरज कुमार, श्याम कुमार मंगलम, आशीष ब्याहुत और दर्जनों कार्यकर्ता


सीतामढ़ी का यह दो दिवसीय पर्व सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, एकता और समाज सेवा का प्रतीक है। भक्तों की भीड़, भक्ति की लहर और समर्पण की भावना इसे खास बनाती है। हनुमान जन्मोत्सव के बहाने शहर एक बार फिर रामभक्ति में डूबने को तैयार है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

Post Top Ad

Responsive Ads Here