मुंबई: गुड़ी पड़वा कलश यात्रा से भगवा झंडा लेकर लौट रहे युवकों की पिटाई, एक गिरफ्तार, इलाके में तनाव - We News 24 - वी न्यूज २४

Breaking

WE NEWS 24-वी न्यूज 24 , हर खबर की पोल है खोलते

 


Post Top Ad


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

मुंबई: गुड़ी पड़वा कलश यात्रा से भगवा झंडा लेकर लौट रहे युवकों की पिटाई, एक गिरफ्तार, इलाके में तनाव

 

मुंबई: गुड़ी पड़वा कलश यात्रा से भगवा झंडा लेकर लौट रहे युवकों की पिटाई, एक गिरफ्तार, इलाके में तनाव






We News 24 Hindi /  अनिल पाटिल 


 मुंबई:  के मालाड (पूर्व) के पठानवाड़ी इलाके में गुढी पाडवा के मौके पर निकाले गए कलश यात्रा से लौट रहे कुछ युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी। कुरार पुलिस ने इस मामले में अर्शन शेख और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईद के चलते पठानवाड़ी इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।



ये भी पढ़े-वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विवाद: कांग्रेस ने बताया संविधान पर हमला, राजग ने समर्थन का दावा किया



रिपोर्ट्स के मुताबिक

 युवक भगवा झंडा लेकर जब पठानवाड़ी इलाके की नूरानी मस्जिद के पास से गुजर रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। इसको लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। भगवा झंडा लिए युवकों को भीड़ ने पीटा, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस जगह पर यह घटना हुई वहां स्थानीय पुलिस की टीम तैनाती थी, फिर भी भीड़ ने युवकों की पिटाई कर दी।



ये भी पढ़े- "दिल्ली छतरपुर में अवैध कनेक्शनों से पानी की किल्लत, जल बोर्ड से सख्त कार्रवाई की मांग"




क्या है मामला?


एफआईआर के मुताबिक, मुंबई के साकीनाका इलाके के निवासी (शिकायतकर्ता) 37 वर्षीय राजकुमार चौबे ने बताया कि 30 मार्च को वह अपने रिश्तेदार अंकित चौबे के साथ गुढी पाडवा के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, जिसे उनके दोस्त सुजीत बोस ने मलाड पूर्व के पिंपरीपाड़ा में आयोजित किया था। रास्ते में कुछ और दोस्त भी उनके साथ शामिल हो गए। चूंकि राजकुमार को रास्ता पता था, इसलिए वह सबसे आगे चल रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वह रानीसती मार्ग पहुंचे, तो किसी ने उनके भगवा कपड़े पहने होने की वजह से हमला करने की बात कही. इससे घबराकर वह तुरंत पठानवाड़ी की तरफ गए, जहां उनके दोस्त को एक ऑटो-रिक्शा में 10-12 अज्ञात लोगों द्वारा पीटा जा रहा था। जब राजकुमार ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो उग्र लोगों ने उन पर हमला कर दिया।



ये भी पढ़े-Heat Wave का दोहरा प्रहार...अप्रैल से चलेंगी गर्म हवाएं, इस बार कैसा रहेगा मानसून; पढ़ें पूरी रिपोर्ट



पुलिस ने बचाया 


राजकुमार के दोस्त सुजीत शर्मा ने तुरंत पास में खड़ी एक पुलिस वैन में जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हमलावरों से पीड़ितों को छुड़ाया और उन्हें जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले गई।बाद में राजकुमार चौबे ने अर्शन शेख की पहचान की, जिसके बाद कुरार पुलिस ने शेख को गिरफ्तार कर लिया। कुरार पुलिस ने इस मामले में सोमवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1), 115(2), 352, 189(2), 189(4), 189(9) और 190 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

Post Top Ad

Responsive Ads Here